श्री बांके बिहारी की भजन संध्या आज

गंगापुर सिटी। श्री बांके बिहारी भक्त मंडल गंगापुर सिटी के तत्वावधान मे भजन संध्या शनिवार को शाम 7 बजे से किरण पैलेस में आयोजित की जाएगी।
श्री बांके बिहारी भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या मे राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक मयंक अग्रवाल (सोनीपत), रितू पाण्डे (जयपुर), अजय शर्मा (दौसा), यशराज ( लालसोट) भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी व इत्र वर्षा भी होगी। श्री बांके बिहारी भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने भक्तों से भजन संध्या में पधारकर बाबा श्याम के भजनों का आनन्द लेने अपील की है।