गंगापुर सिटी। धुलण्डी के दिन क्लब-91 की ओर से धमाल निकाली गई। धमाल में सभी सदस्यों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम संयोजक राजेश मंगल रहे। धमाल की शुरुआत गर्ग हॉस्पिटल से हुई। धमाल मेें शामिल सदस्य महेश टाकीज, व्यापार मण्डल, खारी बाजार, चौपड़, बालाजी चौक, घास मण्डी, इंदिरा बाजार, हीरालाल मील के रास्ते पुन: गर्ग हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर जमकर डाँस किया। मार्ग में पडऩे वाले सदस्यों के घर पहुंचकर गुलाल से होली खेली। साथ ही डीजे की धुन पर जगह-जगह फिल्मी गीतों पर डाँस किया। अंत में सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।