Coal Scam: कोयला घोटाले से घिरी ममता सरकार, सीबीआई की राडार पर कई नेता

बंगाल में कोयला घोटाले की आंच अब व्यापारियों, अफसरों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं तक जा पहुंची है। सीबीआई और ईडी ने शुक्रवार को टीएमसी के करीबी बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि जल्द ही इनके यहां पर छापेमारी की जा सकती है। इस केस में पिछले साल दिसंबर में कोलकाता के CA गणेश पबगारिया के दफ्तर पर रेड डाली गई थी। ये कार्रवाई CBI टीम की ओर से की गई थी।

यह भी पढ़ें: US Airstrike in Syria: अमेरिका ने सीरिया में किए हवाई हमले, ईरान समर्थक आतंकी ठिकानों को उड़ाया

साउथ कोलकाता, आसनसोल स्थित घर और दफ्तरों पर ये रेड डाली गई है। टीम ने 15 जगहों ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि कोयला तस्करी के दौरान की अफसरों और नेताओं ने घूस तक ली थी। कोयला घोटाले केस में दो दिन पहले ही सीबीआई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहु रुजिरा बनर्जी और रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से पूछताछ की थी। सीबीआई ने दोनों के बीच पैसों की लेनदेन और आय के मामले को लेकर जानकारी जुटाई है।
पिछले साल सितंबर में कोयला घोटाले की जांच शुरू हुई थी। इसके बाद से बीजेपी आरोप लगा रही है कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कोयला घोटाले से मिली ब्लैक मनी शेल कंपनियों के जरिए व्हाइट मनी में बदला गया है। कोयला घोटाले में तृणमूल के नेताओं पर आरोप लगे हैं। इसमें सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ रुपये के कोयले का खनन किया गया है। इसे एक रैकेट के जरिए इसे ब्लैक मार्केट में बेचा गया।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US