
गंगापुर सिटी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रंखला में दांडी यात्रा वर्षगांठ के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को स्थानीय राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में गांधी भजन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई।
सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों का परम्परानुसार स्वागत किया गया। अतिथियों में एसीबीईओ सन्तोष सोनी, राजकुमार मिश्रा सहसंयोजक, शफी मोहम्मद सदस्य ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति, पार्षद करण कटारिया, समाज सेवी घनश्याम रावत का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अनेको प्रतियोगियों ने भाग लिया। भजन में प्रथम स्थान रघुपत राघव राजाराम की गायक प्रिया सैनी, सोनिया सैनी, वन्दना, मुस्कान बानो ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान नीतू सैनी ने, देश भक्ति गीत में प्रथम स्थान शहीदों के बलिदान पर पूजा सैनी ने, कोमल सैनी ने, द्वितीय स्थान नूतन सैनी ने प्राप्त किया।
मंच संचालन अध्यापक पूरनलाल जाट ने किया। राजकुमार सहसंयोजक ने उस अवसर पर देश मे वीरों के आंदोलनों से शिक्षा लेने पर प्रकाश डाला। ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति सदस्य शफी मोहम्मद ने वर्तमान परिपेक्ष में सत्य मार्ग पर चलकर सत्य, अहिंसा और स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर जीवन में सहयोगी भावना के साथ भाईचारा को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला। सन्तोष सोनी ने हर परिस्थिति में सत्य मार्ग पर डटे रहने के साथ सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश और समाज की भलाई के लिये तैयार रहने पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज सेवी घनश्याम रावत, पार्षद करन कटारिया एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान अध्यापक सज्जनलाल मीना, सुमेर चंद शर्मा, शारदा गुप्ता एवं अनेक छात्राएं ओर गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे।