सवाई माधोपुर। जीरो से पांच वर्ष तक के बालकों के शत प्रतिशत आधार नामांकन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से निशुल्क आधार नामांकन करने के लिए चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (सी.ई.एल.सी.) सेवा की शुरूआत जिले में गुरुवार को की गई। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने ई मित्र कियोस्क धारकों को डिजीटल किट कंप्यूटर टेबलेट का वितरण किया। डीओआईटी के संयुक्त निदेशक लक्ष्मीकांत तंवर ने बतायवा कि ई-मित्र धारकों को सीईएलसी ऑपरेटर बनाया गया है। ये आपरेटर आंगबाड़ी केन्द्रों तथा घर-घर जाकर 0-5 तक के बच्चों का आधार नामांकन निःशुल्क करेंगे। संयुक्त निदेशक ने बताया कि बच्चों के आधार नामांकन के लिए माता या पिता की आधार संख्या एवं बच्चें का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होनें बताया कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर पर एक सीइएलसी ऑपरेटर नियुक्त किया जाएगा।