देश में कोरोनावायरस का संक्रमण 27 राज्यों तक पहुंच चुका है। संक्रमितों का आंकड़ा 650 पार कर गया। 16 दिन में 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में 35 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। देश में इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का पहला मामला है। मध्य प्रदेश के अलावा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 65 वर्षीय मरीज, महाराष्ट्र के मुंबई में 65 साल की बुजुर्ग, गुजरात के भावनगर में 70 साल की बुजुर्ग और राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मरीज की जान गई। इसके अलावा कर्नाटक में भी 75 साल की महिला की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु के मदुरै में (54 साल), मध्य प्रदेश के उज्जैन में (65 साल) और गुजरात के अहमदाबाद में (85 साल) तीन लोगों की जान गई थी। अहमदाबाद की महिला कुछ दिन पहले सऊदी अरब से लौटी थी। राजस्थान में कोरोना ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। सभी लोगों से बढ़ती कलम की ओर से अपील की जाती है कि सभी लोग परिवार सहित अपने-अपने घरों में रहें। यदि लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है। गंगापुर सिटी अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली व एसडीएम विजेन्द्र मीना ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।