जीपीएस स्कूल की अनूठी पहल

गंगापुर सिटी। गायत्री पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल जीपीएस की ओर से ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें एलकेजी से 10वीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कॉम्पीटिशन की अनूठी बात यह थी कि बच्चे इसमें घर बैठे हुए व्हाट्सएप के माध्यम से सम्मिलित हुए। स्कूल व्यवस्थापक चेतन अग्रवाल ने बताया कि बच्चे घर बैठे हुए बोर हो रहे थे तो स्कूल मैनेजमेंट ने सोचा क्यों ना कोई ऐसी एक्टिविटी कराई जाए, जिसमें बच्चे घर से ही एक्टिविटी में भाग ले सकें। इसे देखते हुए ड्रॉइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने द्वारा बनाई गई ड्रॉइंग को व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी टीचर्स को भेजा। इस कॉम्पीटिशन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 13सौ से अधिक ड्रॉइंग विद्यालय को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई। बच्चों के द्वारा कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जाए? तथा स्वच्छता का संदेश देती हुए कई प्रेरणादायक पेंटिंग तैयार की गई। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
व्यवस्थापक अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च 2020 को व्हाट्सएप के माध्यम से आर्ट कॉम्पीटिशन कराया जाएगा, जिसमें सभी स्कूलों के बच्चे 9461334738 व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।