क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज: विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपा हाड़ा युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित

गंगापुर सिटी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित जीवन विज्ञान अनुसंधान डेटा उपकरण और प्रस्तुति कार्यशाला में क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में वनस्पति विज्ञान की सहायक प्रोफेसर  डॉ. दीपा हाडा ने केसिया फिस्टूला पादप के फ्रूट पल्प में उपस्थित सक्रिय योगिकों की पहचान तथा उनके प्रथक्करण पर शानदार प्रस्तुति दी। 
कार्यशाला में सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपा हाडा को मानव संशाधन विकास मंत्रालय की ओर से सेंट्रल ड्रग इंस्टीटयूट लखनऊ के प्रोफेसर प्रदीप श्री वास्तव ने युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया। क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज मे सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपा हाडा ने बताया कि जीवाणु तथा कवक जनित पादप रोगों की रोकथाम के लिये विभिन्न प्रकार के विषैले कीटनाशकों के स्थान पर केसिया फिस्टूला पादप के फ्रूट पल्प में उपस्थित सक्रिय योगिकों का उपयोग किया जा सकता है। सहायक प्रोफेसर डॉ. दीपा हाडा को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर क्रिएटिव गु्रप ऑफ एज्युकेशन के प्रबन्ध निदेशक गौरवराज अग्रवाल, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज मे कला संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एस. के. अग्रवाल, वाणिज्य संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एस. आर. गुप्ता, प्राचार्य डॉ. रेनु पारीक और कॉलेज की सभी फैकल्टियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि डॉ. दीपा हाडा के अनुभवों और प्रयोगों का लाभ लेकर कॉलेज की छात्राएं भी वनस्पति विज्ञान मे बेहतर अध्ययन कर सकेंगी।