दो दिवसीय क्रिएटिव उत्सव का सपापन
जीवन में सफलता पाने के लिए टार्गेट बनाकर मेहनत करें – राधेश्याम मीना
गंगापुर सिटी। स्थानीय क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय क्रिएटिव उत्सव का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली रेल्वे के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राधेश्याम मीना रहे। समारोह की अध्यक्षता इनकम टेक्स विभाग के असिस्टेंट कमीशनर एमएम मीना ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मणगढ़ (अलवर) के एसीजेएम राजपाल मीना, भारतीय लेखा सेवा की अधिकारी चेतना मीना, गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल,
बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा, क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के मुख्य संरक्षक एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, संरक्षक राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट (आरओ) एवं भानुकुमार सिंघल एडवोकेट मौजूद रहे।
इस मौके पर क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रबंध निदेशक गौरवराज अग्रवाल, क्रि एटिव पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रशासक एवं निदेशक क्रिएटिव साइंस एकेडमी महेन्द्र शर्मा, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में कला संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एस. के. अग्रवाल, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में वाणिज्य संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एस. आर. गुप्ता, क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनु पारीक आदि भी मौजूद रहे। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपक राज ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मति चिह्न प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेल्वे के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक राधेश्याम मीना ने अपने सम्बोधन में दो दिवसीय क्रिएटिव उत्सव में फन एण्ड लर्न कार्निवल का शानदार आयोजन करने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि मीना ने सभी विद्यार्थियों का मोटिवेशन करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, लेकिन आज के विद्यार्थी डॉक्टर और इंजीनियर बनने की दौड़ में अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभा का गला घोंट रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपनी रुचि के अनुसार सब्जेक्ट का चयन करें, जीवन में सफलता पाने के लिए टार्गेट बनाकर मेहनत करें और अपने माता-पिता का सदैव सम्मान करें। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज को राजस्थान का गौरव बताते हुए कहा कि बड़े शहरों और महानगरों की तरह क्रिएटिव पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज ने गंगापुर सिटी में जिस प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की है वह यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
मीना ने कहा कि क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन ने श्रेष्ठ परिणाम देकर समूचे राजस्थान में अपनी पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी और इसके आसपास की छात्राओं को पहले उच्च शिक्षा के लिए जयपुर और कोटा आदि स्थानों पर जाकर महंगी शिक्षा लेनी पडती थी, लेकिन क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन ने यहा क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की स्थापना कर उनकी यह समस्या भी समाप्त कर दी है। अब ग्रामीण व शहरी जनता को बहुत कम खर्च में बडे शहरों और महानगरों की तरह सभी सुविधाएं व शैक्षणिक वातावरण देकर क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन ने अपने सामाजिक व शैक्षणिक दायित्व को बखूबी पूरा किया है। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा कंा प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी मे विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल का अवलोकन भी किया। क्रिएटिव उत्सव के फन एण्ड लर्न कार्निवल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने खूब मनोरंजन कर उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों, अभिभावकों व अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा। फन एण्ड लर्न कार्निवल में बैंड वादन, कठपुतली शो, जादू शो, मिकी माउस, झूले, चलते-फिरते हास्य कलाकारों आदि ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की।