Crop protection:सवाई माधोपुर जिले में तापमान गिरना शुरू हो गया है। जल्द ही पाले का प्रकोप सामने आ सकता है। सर्दी के मौसम में जिस रोज दोपहर से पहले ठण्डी हवा चलती है एवं हवा का तापमान जमाव बिन्दु से नीचे गिर जाए तथा दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाए एवं आसमान साफ रहे या आधी रात के बाद से ही हवा रूक जाए तो पाला पडने की संभावना रहती है। साधारणतया तापमान चाहे कितना ही नीचे चला जाये, यदि शीतलहर हवा के रूप में चलती रहे तो कोई नुकसान नहीं होता है, परन्तु यदि इसी बीच हवा चलना रूक जाये तथा आसमान साफ हो तो पाला पड़ता है जो कि फसलों के लिये नुकसानदायक है।
Crop protection from frost and cold wave
पाले से बचाव के लिये कृषि विभाग के सहायक निदेशक (विस्तार) सी.पी. बडाया ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार सीमित क्षेत्र वाले उद्यानों/नगदी फसलों में भूमि के ताप को कम न होने देने के लिये फसलों को टाट, पॉलिथिन अथवा भूसे से ढक दें। वायुरोधी टाटियाँ, हवा आने वाली दिशा की तरफ यानि उत्तर-पश्चिम की तरफ बांधे। नर्सरी, किचन गार्डन एवं कीमती फसल वाले खेतों में उत्तर-पश्चिम की तरफ बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगायें तथा दिन में पुनः हटायें।
जब पाला पड़ने की सम्भावना हो तब खेत में सिंचाई करनी चाहिये। नमी युक्त जमीन में काफी देर तक गर्मी रहती है तथा भूमि का तापक्रम एकदम कम नहीं होता है। जिस दिन पाला पड़ने की सम्भावना हो, फसल पर 2 ग्राम गंधक प्रति लीटर पानी का घोल छिड़कें। एक छिड़काव का असर दो सप्ताह तक रहता है। यदि इस अवधि के बाद भी शीत लहर एवं पाले की संभावना बनी रहे तो छिडकाव को 15-15 दिन के अन्तर से दोहराते रहे या थायो यूरिया 500 की आधा ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी वाले घोल का छिडकाव करें।
Also Read Now: Mohan Lal Sukhadia University का 28 वां ऑनलाइन दीक्षांत समारोह
सरसों, गेहूँ, चना, मटर, सब्जियों जैसी फसलों को पाले से बचाने में गंधक का छिडकाव करने से न केवल पाले से बचाव होता है, बल्कि पौधों में लौह तत्व की जैविक एवं रासायनिक सक्रियता बढ जाती है, जो पौधों में रोग प्रतिरोधकता बढाने एवं फसल को जल्दी पकाने में सहायक होती है।
फसलों को बचाने के लिए दीर्घकालीन उपाय के रूप में खेत की उŸारी-पश्चिमी मेढों पर तथा बीच-बीच में उचित स्थानों पर वायु अवरोधक पेड जैसे शहतूत, शीशम, बबूल, खेजडी, जामुन आदि लगा दिये जायें तो पाले और ठण्डी हवा के झौंकों से फसल का बचाव हो जावेग
Related News Below
निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन
सवाईमाधोपुर: बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी, सवाई माधोपुर ने 21 युवाओं को 30 दिवसीय निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया है, इसका समापन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बीओबी, सवाई माधोपुर क्षेत्र के आरबीडीएम आर पी मीना, अग्रणी बैंक प्रबंधक के एन शर्मा, नेशनल एकेडमी आफ रूडसेटी सुरेश पंवार उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक रूप चन्द मीना ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार के लिये ऋण लेना चाहें तो उन्हें बीओबी द्वारा पूर्ण जानकारी दी जायेगी ताकि वे बैंक, जिला उद्योग केन्द्र , विभिन्न राजकीय वित्त निगमों आदि में लोन के लिये आवेदन कर सकें।
कृषि भूमि पर होटल निर्माण कार्य रूकवाया
सवाई माधोपुर: कृषि भूमि का बिना कन्वर्जन करवाये उस पर होटल निर्माण कार्य चलाने की सूचना पर सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने तहसीलदार प्रीति मीना को मौके पर भेजा। सूचना सही पाये जाने पर खिलचीपुर में निर्माण कार्य रूकवा दिया गया तथा बिना कन्वर्जन भविष्य में निर्माण कार्य पुनः शुरू न करने के लिये खातेदार पूनम सिंह पत्नी आदित्य सिंह को पाबंद किया गया।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट