सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बीमारी है…

बांके बिहारी भक्त मण्डल ने सजाया बाबा श्याम का दरबार
कडाके की ठण्ड में भी तडके तक जमे रहे बाबा के भक्त
सताओ ना हमें लोगों, हमें दिल की बीमारी है…
गंगापुर सिटी।
श्री बांके बिहारी भक्त मण्डल के तत्वावधान में शनिवार की देर रात किरण पैलेस में विशाल भजन संध्या, छप्पन भोग व फूल बंगला झांकी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से बाबा श्याम, माता रानी एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना करवाकर बाबा श्याम की पावन ज्योत को प्रज्वलित किया। इमरान एण्ड पार्टी के कलाकारों ने सर्व प्रथम गणपति महाराज को मनाया। इसके बाद दौसा से आए भजन गायक अजय शर्मा ने सांवरे तेरे ही भरोसे मेरी नाव रे…, कीर्तन की है रात… आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। करीब एक घंटे तक अजय शर्मा ने बाबा के भजनों पर भक्तों को जमकर नचाया। इसके बाद जयपुर से आई रितु पाण्डे ने बाबा की लूण राई से नजर उतारते हुए सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कडाके की ठण्ड में भी श्याम भक्तों का हांैसला कम नहीं हुआ और बाबा के भक्त तड़के तक भजन संध्या में जमे रहे। कडाके की ठण्ड भी श्याम भक्तों का जज्बा कम नहीं कर पाई। मंच का संचालन नंदकिशोर धौलेटा ने किया।
भजन सम्राट मयंक अग्रवाल ने तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है…, मेरा संावरा मैं हू तेरे भरोसे… आदि भजनों से देर रात तक भक्तों को नचाया। कडाके की ठण्ड में जब नायला के नन्हे कलाकार यश व राज ने जैसे ही भजनों की प्रस्तुति देना शुरू किया तो पाण्डाल में बैठे लोग झूमने लग गए। हमारी नजरे आपकी चौखट पर…, मेरा यार सांवरे…, सताओ ना हमें लोगों…, हमें दिल की बीमारी है… जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया है। भजन संध्या का समापन आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
गंगापुर सिटी। बाबा का सजा दरबार, भजनो की प्रस्तुती देते कलाकार एवं झूमते श्याम भक्त।