अतिथियों ने किया अग्र दर्पण स्मारिका का विमोचन
गंगापुर सिटी। अग्र विकास समिति द्वारा संचालित अग्र संचार नेट के तत्वावधान में रविवार को नहर रोड स्थित शिवम मैरिज होम में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन कर अगस्त 2018 से जुलाई 2019 तक सरकारी सेवा में नव पदस्थापित अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों का अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर 100 प्रतिभाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी सीताराम गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अग्र दर्पण स्मारिका एवं अग्र संचार नेट वेबसाईट की भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम का मंंच संचालन व्याख्याता रिद्धि चंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश धर्मकांटा, गिर्राज प्रसाद गुप्ता पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शिवचरण गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, हरीओम भगत, टीसी गुप्ता, ओपी मंगल अग्रवाल समाज हिण्डौन सुनील सिंहल, प्रांतीय सचिव राजस्थान महेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, राजेश बंसल, प्रदीप गर्ग अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति हिण्डौन, दीनदयाल सिंहल, रामजी लाल गुप्ता रिटार्यड सहायक अभिंयता सपोटरा, अनिल बंसल अग्रवाल समाज सवाई माधोपुुर, विनोद सिंहल बौंली, महिला मण्डल महामंत्री उदेई मोड लक्ष्मी गुप्ता, युवा संगठन अध्यक्ष धीरज गुप्ता, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष अंकुुर गुप्ता, समिति अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, सचिव गिर्राज गुप्ता, श्रीमती रेखा रानी मित्तल, अग्रवाल महिला मण्डल की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज गर्ग, चन्द्रप्रकाश गर्ग, धर्मेेन्द्र कुमार जैन, घासी जिंदल, रूपी जिंदल, अनिल जिंदल, रौनक मंगल, किन्दुरी लाल कुडग़ांव, डॅा. बीएन गुप्ता, पवन बंसल, घनश्याम जिंदल, अमित मंगल, संतोष गर्ग, मुकेश चंद गुप्ता, पुष्पा देवी आदि द्वारा सवाई माधोपुर निवासी जैसलमेर में बीएसएफ में असिस्टेंड कमाण्डेंट ईलेक्ट्रीकल के पद पर कार्यरत नव पदस्थापित इंजिनियर सुश्री किरण बंसल, आयकर अधिकारी सौरभ अग्रवाल, एक्ससाईज इंस्पेक्टर प्रफुल्ल मित्तल, कनिष्ठ अभियंता हिमांशु अग्रवाल, सहायक अभियंता लोकेश अग्रवाल सहित करौली, सवाई माधोपुर , दौसा, भरतपुर व धौलपुुर की 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह में डॉ. अरमान राज, हिमांशु अग्रवाल, प्रियल अग्रवाल, दिशिका गुप्ता, अंजली गुप्ता, गुंजन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, आरती गुप्ता आदि ने मनमोहक गीत-संगीत एवं नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आकर्षण दस साल की नन्ही बालिका प्रियंल अग्रवाल रही, जिसने अपने नन्हें हाथों से की बोर्ड पर अपने गुरुडॉ. अरमान राज के साथ गुलाबी आंखे गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों एवं अग्र प्रतिभा दर्पण पुस्तिका में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी मंच पर पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल समाज के अतिथियों ने कहा कि बिना मेहनत के सफलता नहीं मिलती है। दुनिया में कोई मुकाम हासिल करने के लिये मेहनत करना जरूरी है। हमारे समाज के बच्चों ने अपनी मेहनत से सरकारी नौकरियों में अपनी जगह बनाई जो कि समाज के लिये गर्व की बात है। साथ ही इन प्रतिभाओं को उत्साहवर्धन के लिये अग्र संचार नेट ने अविवाहित एवं बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये समाज सेवा का कार्य कर क्षेत्र में एक नाम रोशन किया है। अंत में समिति की सरंक्षक श्रीमती रेखा रानी मित्तल एवं अध्यक्ष व्याख्याता सोहन लाल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया।
गंगापुर सिटी। अग्रवाल प्रतिभा सम्मान समारोह में लेखाकार अनिल जिन्दल का सम्मान करते समाज के पदाधिकारी।