गंगापुर सिटी। डी.एस. साईंस अकेडमी नसिया कॉलोनी, गंगापुर सिटी के निदेशक इंजी. उमेश शर्मा के सानिध्य में वि़द्यालय परिसर में एक मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें फिजिक्स रत्न आशुतोष वर्मा को अकेडमी हैड बनाया गया।
इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि वे समस्त स्टाफ के साथ मिलकर टीम भावना के साथ डी.एस. साईंस अकेडमी के विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए ऊर्जावान होकर कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे। संभाग के विद्यार्थियों को आईआईटी, मेडिकल की तैयारी के लिए किसी बड़े शहर में जाने की आवश्यकता नहीं है तथा यहीं पर देश की अनुभवी व योग्य फैकल्टी को प्रबंध कराने की व विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों की देखरेख में तैयारी करवाने की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की।
निदेशक इंजी. उमेश शर्मा ने कहा कि वर्मा आईआईटी, कानपुर से बीटेक हैं व पीसीपी, सीकर में अकेडमी हैड व एचओडी फिजिक्स रह चुके हैं। वर्मा एक अनुभवी व योग्य व्यक्तित्व के धनी हैं। डी.एस. साईंस अकेडमी के विद्यार्थी इनके मार्गदर्शन से अपने सपनों को साकार करेगें। प्रधानाचार्य अशोक शर्मा व अकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर अवधेश शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने वर्मा को माला पहनाकर कर बधाई दी।