अजमेर। अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जयपुर रोड मेगा हाईवे पर गुरुवार सुबह ४ बजे हुए हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई। मृतक जिस कार में सवार थे उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि सभी मृतक कार में फंस गए। कार में से शव निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। के्रन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला।
सुबह चार बजे बजरी से भरे डंपर व कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी कार सवार थे। ये लोग जयपुर से नागौर जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी सतीश यादव मौके पर पहुंचे। शवों को रूपनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखा गया है। कार में सवार लोगों की पहचान रामविलास, शौकीन, सुरेन्द्र सिंह, संजय और रामचंद्र के रूप में हुई है। डंपर चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।