कलेक्टर ने किया बामनवास, गंगापुर का दौरा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडोती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास एवं सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी का किया औचक निरीक्षण
कोरोना के संबंध में लोगों को किया जागरूक, दवाईयों एवं जांच सुविधाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस के संबंध में लोगों में जागरूकता के लिए मिशन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडोती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास एवं सामान्य चिकित्सालय गंगापुर का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को जागरूक करने, दवाईयों की उपलब्धता, जांच उपकरण, लोजिस्टिक इक्विपमेंट आदि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सिंह सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडोती पहुंचे। यहां स्वास्थ्य केन्द्र में कर्मचारियों द्वारा परिचय पत्र नहीं लगाए होने, चिकित्सक व पेरामेडिकल स्टाफ ने एप्रिन नहीं लगाए होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मरीजों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, केवल जागरूकता एवं सतर्कता रखे। उन्होंने खांसी, जुकाम, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सक को दिखाने, नीम हकीमों या मनमर्जी से दवाई नहीं लेने की सलाह दी। अस्पताल में अन्य सुविधाओं की स्थिति की जांच की। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों को भीड में जाने से बचने तथा आपस में दूरी बनाकर रखने की सलाह दी। इसी प्रकार खांसी या छींक आने पर रूमाल मुंह के लगाने की सलाह दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास:- जिला कलेक्टर डॉ. सिंह भाडोती के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास पहुंचे। यहां भी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को जांचा। चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति की जांच की। ब्लॉक सीएमओ नंद किशोर से अस्पताल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खांसी जुकाम के मरीजों को अलग कमरे में रखने, घरों की रेलिंग, लेट बाथ के कूंदों को सोडियम हाइपो क्लोराइड से साफ करने की सलाह दी। लोगों को सतर्कता बरतने, आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखने, मरीजों को एक-एक कर देखने, की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है कि स्कूलों, कॉलेजो, सिनेमा हॉल आदि ण्ण्बंद कर दिए गए है। ऐसे में हमे जागरूक रहकर सतर्कता रखते हुए सजगता से रहना है, जिससे कोरोना के खतरे की आशंका को टाला जा सके। उन्होंने अस्पताल में आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक हो तो ही बैठक बुलाने, सोशल मीडिया या संचार के साधनों के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने की सलाह दी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से घर घर सर्वे करें तथा खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज मिले तो तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सलाह दें। उन्होंने लोगों को जागरूक करने, भीड में जाने से बचने, एक जगह एकत्र नहीं होने के संबंध में भी जागरूक करने की बात कही।
गंगापुर अस्पताल में गंदगी देख जताई नाराजगी:- जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने सामान्य चिकित्सालय गंगापुर का भी औचक निरीक्षण किया। यहां परिसर में गंदगी देखकर कलेक्टर ने पीएमओ पर नाराजगी जताते हुए परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय के स्टोर की जांच कर पर्सनल प्रीवेन्टिव इक्विपमेंट, वीटीएम तथा आवश्यकता दवाईयों की उपलब्धता की जांच की। इसी प्रकार अस्पताल में खांसी, जुकाम के मरीजों के लिए अलग से आउटडोर की व्यवस्था करने, अलग कमरें में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में मास्क एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने चिकित्सकों को एप्रिन लगाने, परिचय पत्र लगाकर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य चिकित्सालय गंगापुर में बनाए गए कोरंटाइन एवं आइसोलेशन वार्ड की जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मास्क, सेनिटाइटर आदि को अनिवार्य वस्तु अधिनियम में शामिल कर दिया गया है। मॉस्क आदि की ब्लेक मार्केटिंग नहीं हो, बाजार में उपलब्धता रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने मीडिया से आग्रह किया कि वे लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करें। कलेक्टर डॉ सिंह ने लोगों को मेलों, भंडारों एवं भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी। घर में भी खांसी जुकाम का मरीज को हो उसे अलग कमरें रखे। अपने आसपास सफाई रखें। सभी सहयोग रखते हुए सतर्कता के साथ जागरूकता बनाएं।
उन्होंने अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ से दवाईयां, उपकरणों एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मीडिया के प्रतिनिधियों से भी सुझाव एवं जागरूकता में सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम गंगापुर बिजेन्द्र मीना भी साथ थे।