
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए अपनी 2 महीने की सैलरी सीएम और पीएम सहायता कोष को दान की है। उन्होंने लिखा कि कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए मैंने मेरे 2 महीने का वेतन सीएम व सीएम सहायता कोष में दान करने का निर्णय लिया है। साथ ही एमएलएएलएडी से भी 1 लाख रुपए की राशि मरीजों की सहायता के लिए दे रही हूं। इस फंड का उपयोग चिकित्सकिय आवश्यकताओं की पूर्ति तथा दवाइयां खरीदने के लिए किया जाएगा। देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने तथा इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है। इसलिए मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि संकट की इस घड़ी में आप भी अपनी श्रद्धानुसार दान कार्य में भागीदारी निभाएं। अधिकारियों ने भी एक दिन की सैलरी दान की राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कोरोना महामारी से निपटने तथा जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है।