गंगापुर सिटी। श्री वनखण्डी बालाजी पद यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में कैला मैया के भक्तों के लिये निशुल्क भण्डारे का आयोजन 22 मार्च से किया जाएगा। वनखण्डी बालाजी महामंत्री देवकी नंदन गुप्ता ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से मैया के लक्खी मेले में दर्शनों के लिये आने वाले दर्शनार्थियों के लिये भोजन व्यवस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी की जा रही है। इसके लिये कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया और भण्डारे के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में समिति के राजेश गुलियानी, देवकी नंदन गुप्ता, शिवम जांगिड़, राजेश गुप्ता, अनिल आनंद, अनिल गुप्ता, जितेन्द्र जैन, महेन्द्र लोढ़ी, संजय हांडा, हुकुुम चंद गुप्ता, ललित गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।