गंगापुर सिटी। शहर के प्रबुद्धजन, व्यापारिक, सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों की संयुक्त बैठक हुई, जिसके निर्णय अनुसार कोरोना से लडऩे के लिए गंगापुर नागरिक सुरक्षा समिति का गठन कर 11 सदस्य कमेटी बनाई गई, जिसमें निम्न व्यक्तियों का सदस्यों के रूप मे चयन किया गया। अनुज शर्मा जिलाध्यक्ष प्राईवेट शिक्षण संस्थान, शिवरत्न अग्रवाल, गिर्राज गुप्ता रौंसी वाले, अशोक मंगल, दीनदयाल गुप्ता बैंक वाले, नरदेव गुप्ता, श्रीमती एस.बी. केलम, युधिष्ठर राज, कृष्ण कुमार झाम अध्यक्ष व्यापार महासंघ, सुरेंद्र मित्तल पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा कुशालगढ़, गोविंद गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल गंगापुर सिटी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर इस कमेटी के संरक्षक रहेंगे। नागरिक सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संम्पन्न हुई, जिसमें तय किया गया कि कमेटी प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठन, जो गंगापुर क्षेत्र में सेवा के कार्य में लगे हुए हैं, उनके कार्यों का सही उपयोग हो, इस हेतु अपने स्तर पर एक सर्वे कराएगी। अगर कहीं भी किसी प्रकार की कमी है, तो उसके सुधार हेतु प्रयास करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि गंगापुर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में पांच व्यक्ति चिन्हित किए जाएंगे, जो प्रधानमंत्री केयर फण्ड में सहयोग के लिए सभी व्यक्तियों को प्रेरित करेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायत स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनका नाम किसी भी लाभान्वित योजना की सूची में नहीं है और अभाव की जिंदगी जी रहे हैं वे भी सीधे ही समिति से संपर्क कर सकते हैं और कमेटी संरक्षक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के यहां अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, उनकी मदद की जाएगी। http://badhtikalam.com