सपोटरा। कस्बा स्थित कुण्डी वाले हनुमान मंदिर पर गौत्तम समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। बैठक में 25 मार्च को सर्वसम्मति से गौतम जयंती मनाने का निर्णय किया गया। गौत्तम समाज के अध्यक्ष मदनमोहन गौत्तम ने बताया कि इस अवसर पर सत्र 2019-20 में सरकारी सेवा में नियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सत्र 2018-19 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा सत्र 2019-20 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा।
बैठक में दीपक कुमार, बनवारी श्याम, किशनलाल, मूलचंद, गोविन्द, कांताप्रसाद, कृष्णानन्द, चंद्रप्रकाश, चेतन, अशोक, मनीष, बाबूलाल, संतोष, श्याम, खेमराज आदि समाज के लोग मौजूद थे।