स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण बैंक ने निकाली जागरूकता रैली


गंगापुर सिटी। बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर सद्भावना रैली का आयोजन बुधवार को किया गया। रैली में ब्लॉक के 10 शाखाओं के 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली स्टेशन रोड स्थित शाखा से प्रारम्भ होती हुई खारी बाजार, चौपड बाजार होते हुए चौक वाले बालाजी पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। रैली में स्वच्छ भारत, स्वच्छ बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्वच्छ रहो, स्वस्थ्य रहो। जन-जन तक पहुंचा संदेश, जमा करें और ऋण भी पाये जीवन में खुशियां लायें… नारो की हाथों में तख्तियां लेकर बैंक कर्मचारी चल रहे थे। रैली का जगह-जगह व्यापारियों ने स्वागत किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक रामबाबू मंगल ने कहा कि बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपनी 850 शाखाओं के साथ राजस्थान के 21 जिलों में अपनी सेवाएं देते हुए कुल 29 हजार करोड़ रुपए का व्यवसाय कर रहा है। बैंक का नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक होने के कारण नाम ग्रामीण है। लेकिन कार्य सभी व्यवसायिक बैंकों के बराबर है। बैंक द्वारा आरटीजीएस नेफ्ट, नेट बैकिंग, मोबाईल बैंकिग, एम्पोस जैसी सारी सुविधाएं दी जा रही है। बैंक द्वारा कृषि ऋण के साथ-साथ व्यापार ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण व अन्य ऋण उपभोक्ताओं को दिये जा रहे हैं।