विधायक रामकेश मीना ने क्लब गरिमा के कार्यों को सराहा
गोद लिए विद्यालय में किया पौधारोपण, अन्नक्षेत्र में पौष बड़े व तिल के लड्डू बांटे
गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से मिनीसचिवालय के बाहर चल रहे हेल्प जोन का मंगलवार को मकर संक्रांति पर समापन हुआ। इस मौके पर क्लब की ओर से विधायक रामकेश मीना ने जरुरतमंद महिलाओं को साडिय़ां वितरित की। विधायक मीना ने क्लब गरिमा के कार्यों की सराहना की। क्लब संयोजक सौरभ बरडिया ने बताया कि हेल्प जोन पर समापन तक करीब ११ हजार कपड़ों का वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर हेल्पजोन सह संयोजक लॉयन पंकज जैन, लॉयन सचिन बंसल, क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सचिव लॉयन मनीष सागवान, जोन चेयरपर्सन लॉयन आशीष गौतम, लॉयन पंकज मंगलम्, लॉयन विनोद गुप्ता, लॉयन राहुल नरूका, लॉयन गोविन्द बंसल, लॉयन योगेश गर्ग, लॉयन अरविन्द जैन, लॉयन ओम अग्रवाल, डॉ. लॉयन तृप्ति बंसल, लॉयन भावना गोयल, लॉयन रक्षा बरडिया, लॉयन पूजा खण्डेलवाल मौजूद रहीं।
इसके बाद सभी क्लब सदस्य गोद लिए गए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां डॉ. तृप्ति बंसल की पुत्री आयुषि बंसल के जन्मदिन मौके पर पौधारोपण किया गया। साथ ही आयुषि ने बच्चों को तिल के लड्डू व टॉफी वितरित की। प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम ने लॉयन्स क्लब के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की सराहना की।
यहां से सभी क्लब सदस्य पुरानी अनाज मण्डी स्थित अन्न क्षेत्र पहुंचे। अन्न क्षेत्र में आयुषि बंसल ने जरुरुतमंदों को पौष बड़ा, तिल के लड्डू वितरित किए। वहीं लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से अन्न क्षेत्र में मौजूद लोगों को साडियां तथा बच्चों को गर्म टोपे वितरित किए।