नई दिल्ली: कोरोना काल ने लोगों को जिंदगी को काफी हद तक डिजिटल से जोड़ दिया है. खासकर अब रोजमर्रा के सामानों की शॉपिंग काफी हद तक डिजिटल हो गई है. लोग पैसे के लेनदेन के लिए भी ऑनलाइन को ज्यादा महत्व देने लगे हैं. ऐसे में अगर आप हर महीने पत्नी के बैंक अकाउंट में घर खर्च के लिए पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो सवाल उठता है कि क्या पत्नी को इनकम टैक्स नोटिस (Income Tax Notice) आएगा?
तो देना होगा Income Tax
Read Also: Read Also: Lions Club गरिमा ने किया नवनिर्वाचित लॉयन सभापति, उपसभापति एवं लॉयन पार्षदों का सम्मान
टैक्स एक्सपर्टस ऐसा मानते हैं कि हर महीने घर खर्च के लिए पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा करने पर पत्नी इनकम टैक्स की जिम्मेदारी नहीं बनती है. ये दोनों ही तरह की रकम पति की इनकम के तौर पर ही मानी जाएंगी. पत्नी को इस पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा. अगर सरल भाषा में कहें तो इस रकम के लिए पत्नी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कोई नोटिस नहीं आएगा. लेकिन अगर पत्नी इस पैसे को बार-बार कहीं निवेश करती है और उसे इससे इनकम होती है तो होने वाली आमदनी पर टैक्स की देनदारी (Income Tax) बनेगी. कृपया पत्नी के खाते में रुपए जमा नहीं कराएं।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट