
बसंत पंचमी पर प्रभात फेरी व दोपोत्सव का होगा आयोजन
गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की इकाई खण्डेलवाल युवा परिषद् के तत्वावधान में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 5 फरवरी को गंगापुर सिटी में खण्डेलवाल समाज के सभी बंधुओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता, प्रभारफेरी और दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
यह निर्णय खण्डेलवाल युवा परिषद् की खण्डेलवाल धर्मशाला में हुई बैठक में किया गया।
युवा परिषद् अध्यक्ष अंशुल डंगायच ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में खण्डेलवाल समाज की महिला मंडल के लिए बेस्ट निबंध, बच्चों के लिए बेस्ट फैंसी ड्रेस, बेस्ट गु्रप फैमिली फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जो भी प्रतिभागी इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे व्हाट्सएप नंबर 9079470401, 9413530487, 8860756330 पर प्रतियोगिता संबंधित दिशा-निर्देश के लिए संपर्क कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को बेस्ट प्राइज और प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक नितेश मोदी, विपिन सामरिया व रोनक दुसाद को बनाया गया है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश बढ़ाया, मंत्री जयप्रकाश डांस, सहमंत्री नितेश मोदी, कोषाध्यक्ष विपिन सामरिया, बसंत रावत, अभिषेक रावतए, विकास दुसाद, प्रमोद मोदी, अमित डंगायच, आशुतोष, रोहित, गिरीश, दीपक व अन्य सदस्य मौजूद थे.
READ MORE: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…31.01.2022
प्रभात फेरी
बसंत पंचमी को सुबह 6 बजे प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा, जो पुरानी अनाज मण्डी स्थित सीताराम जी के मंदिर से प्रारंभ होकर देवी स्टोर, मुख्य बाजार से होते हुए खण्डेलवाल धर्मशाला तक पहुंचेगी। प्रभात फेरी संयोजक विवेक डंगायच व निशांत राजोरिया को बनाया गया है। जिसमें सभी खण्डेलवाल समाज के लोग आमंत्रित हैं।
दीपोत्सव
बसंत पंचमी के दिन खण्डेलवाल समाज के सभी बंधु अपने-अपने घर पर शाम को दीपोत्सव करके बसंत पंचमी धूमधाम से मनाएं।