राशन की दुकानों का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर नहीं मिलेगा राशन

गंगापुर सिटी। राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए लाइन में खडे उपभोक्ता।

गंगापुर सिटी। एडीएम नवरत्न कोली के नेतृत्व में एसडीएम विजेंद्र कुमार मीना, डिप्टी एसपी किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, प्रवर्तन अधिकारी के साथ राशन वितरण की दुकानों का बुधवार को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लोगों को समझाया गया कि वे सोशल डिस्टेंस रखते हुए एवं मास्क का उपयोग करते हुए राशन सामग्री राशन डीलर से लेवें। घर से साबुन से 20 सैकण्ड तक हाथ धोकर निकलें एवं राशन सामग्री ले जाने के बाद भी घर में प्रवेश करने से पहले साबुन और पानी से 20 सैकण्ड तक हाथ धोवें। मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें एवं एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को यह भी चेतावनी दी गई कि जिनके द्वारा सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा एवं मास्क नहीं लगाया जायेगा, उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। राशन डीलरों को भी पाबंद किया गया कि वे सोशल डिस्टेंस की पालना करावें और मास्क नहीं पहनकर आने वालों को राशन सामग्री नहीं देवें, यदि किसी उपभोक्ता द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की जाती है तो उनके नाम प्रशासन को उपलब्ध करवा दें ताकि उनका खाद्य सुरक्षा सूची में से नाम हटाने की कार्रवाई की जा सके।