सड़क पर घूमने वालों पर की पुलिस ने कार्रवाई, हाइपोक्लोराइट का शहर में किया छिड़काव

गंगापुर सिटी। लॉक डाउन के आठवें दिन बुधवार को भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। शहर में किराना, सब्जी व दूध की दुकानें खुली होने पर आवाजाही नजर आई। इसके साथ ही गरीब लोग राशन की दुकानों पर चक्कर लगाते नजर आए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन व पुलिस की ओर से आमजन को सुरक्षित घरो में रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग शहर की सड़कों पर घूमकर वायरस चैन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती के साथ निपट रही है। लेकिन सबसे ज्यादा युवा सड़क पर घूमकर सुरक्षा चैन को तोड़ रहे हैं। खाली सड़कों पर तेज गति में वाहनों को चलाते हुए युवा आप लोगों दिख जाएगे। बुधवार को भी पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए चालान काटे व वाहनों को सीज किया। थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने शहर के लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। नगर परिषद के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहर की सड़कों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। इस दौरान नगर परिषद की फायर वैन के पम्प से शहर की सड़कों पर छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया। इस दौरान नगर परिषद के फायर वाहन ने बजरिया, माल गोदाम रोड, कचहरी रोड, पंचायत समिति के सामने, पुरानी अनाज मण्डी, फव्वारा चौक, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा सहित शहर के विभिन्न जगहों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर शहर को सेनेटाइजर किया गया।