नई दिल्ली (पीटीआइ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान के जवाब में देशभर के व्यापारी रविवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे। ट्रेडर्स बॉडी CAIT ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में 7 करोड़ व्यापारी रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लेंगे और अपनी दुकानें बंद रखेंगे। इस दौरान व्यापारियों के लगभग 40 करोड़ कर्मचारी घर पर रहेंगे।’ उन्होंने कहा, दिल्ली में लगभग 15 लाख व्यापारी और उनके लगभग 35 लाख कर्मचारी जनता कर्फ्यू में भाग लेंगे। गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सभी भारतीयों से कोरोनोवायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए जितना संभव हो सके घर में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया ने कभी इतना बड़ा खतरा नहीं देखा है।