योग रखे निरोग: जीजीसी फ्रेंड्स ग्रुप का योग शिविर शुरु

10 दिवसीय साइकिल चैलेंज का आयोजन होगा शीघ्र
Gangapur city: जीजीसी फ्रेण्ड्स ग्रुप की ओर से नि:शुल्क योग शिविर का शुभारम्भ हुआ। पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता देवी नरूका ने भगवान गणेश जी की पूजा एवं पुष्प अर्पित कर योग शिविर का आरम्भ किया। अतिथि के रूप में डॉ. तृप्ति बंसल, रक्षा बरडिया, रचना मित्तल, राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सदस्य राजेश गुप्ता, कपिल गौतम, विकास अग्रवाल मौजूद थे।
योग शिक्षक महेश चंद खण्डेलवाल द्वारा योग का अभ्यास कराया जा रहा है।
जीजीसी फ्रेण्ड्स ग्रुप की अध्यक्ष सीमा शर्मा ने योग करें-निरोग रहें के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी व्यक्तियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य सही रह सके। डॉ. तृप्ति बंसल व रक्षा बरडिया ने भी हेल्थ इज वेल्थ को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। अधिकांश बीमारियों में योग करने से लाभ होता है।
इस अवसर पर संजय तांगड़, नीतेश शर्मा, वाणी तांगड़, वीरेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

निभा रहे सामाजिक सरोकार
ग्रुप के सामाजिक सरोकार की चर्चा करते हुए सचिव विद्या गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भूखा ना सोए की मुहिम का सफल संचालन किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर आयोजित कर पीडि़त मानवता की सेवा करने का कार्य किया। इसके बाद फिजिकल फिटनेस की ओर लोगों को जागरूक करने के लिए 30 दिवसीय योग चैलेंज चल रहा है। इसी क्रम में जल्द ही 10 दिवसीय साइकिल चैलेंज (3 किलोमीटर) का आयोजन भी किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही तय की जाएगी।