गंगापुर सिटी। स्थानीय पार्थ रिसोर्ट में कुशालगढ़ क्लब की द्वितीय वर्षगांठ पर एक शाम पुलिस वालों के नाम ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि पुलिस उपअधीक्षक किशोरी लाल, तहसीलदार ज्ञांनचंद जैमन, डॉ. सीपी गुप्ता, शिवरत्न अग्रवाल रहे। अध्यक्षता क्लब चैयरमैन लक्ष्मीकांत शर्मा ने की।
क्लब चैयरमेन लक्ष्मीकांत शर्मा ने अतिथि व कार्यक्रम स्पांसर्स का अभिनन्दन किया। साथ ही एक शाम पुलिस वालों के नाम कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि सभी का सम्मान होता है। लेकिन रक्षा करने वालों का कोई सम्मान नहीं करता, ऐसे में क्लब ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया, जिसमें सम्मानित होने वाले भी गर्व करें और सम्मान करने वाले भी।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता प्रेम रावत के शांति संदेश के साथ ही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिनमें अरमान राज आर्य द्वारा देश भक्ति गीत पुलिस वालों के लिए समर्पित किया गया। मुरारी लाल सैनी द्वारा कत्थक डांस, धर्मेन्द शर्मा द्वारा शायरी पुलिस वालों को समर्पित की गई। अक्षरा शर्मा द्वारा देश भक्ति गाने पर डांस, शिल्पा गर्ग, खुशबू शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अशोक जादूगर ने अपने चमत्कारीक जादू से सबको अचंभित कर दिया, जिसे देख तालियां बजने लगी। कार्यक्रम में जिले के थानाधिकारियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को अतिथियों व क्लब टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभाओं व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले स्पॉन्सर, सदस्यों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजेन्द्र मीणा व पुलिस उपअधीक्षक किशोरी लाल ने कहा कि कुशालगढ़ क्लब की ये बहुत अच्छी पहल है। सभी पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का मंच संचालन कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा ने किया।