कई अस्पतालों के धक्के खाए लेकिन कहीं नहीं हुआ ऑपरेशन
लॉयन्स क्लब गरिमा व श्री श्याम आई हॉस्पिटल ने उठाया बीड़ा
खुशी की आँख का किया ऑपरेशन
गंगापुर सिटी। आँखों की दोबारा रोशनी लोगों को जिन्दगी जीने का सहारा बन जाती है। सामाजिक सरोकार के तहत इसी संकल्प को लेकर गंगापुर सिटी में लॉयन्स क्लब गंगापुरसिटी गरिमा प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम आई हॉस्पिटल के साथ नेत्र जाँच शिविर लगाकर मोतियाबिन्द के ऑपरेशन कर रहा है।
शनिवार को एक मामला ऐसा आया कि मंद बुद्धि होने के कारण उसकी आँख का ऑपरेशन कहीं नहीं हुआ, उसका ऑपरेशन करवाने का बीड़ा लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी गरिमा ने उठाया। मोतियाबिन्द के आई केम्प में एक मंद बुद्धि बालिका खुशी (२४) का श्रीश्याम आई हॉस्पिटल के नेत्र सहायकों ने आँख की जाँच कर ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किया। डॉ. मोनिका अग्रवाल ने मंद बुद्धि बालिका का बड़े ही सहज तरीके से उसकी आँख का सफल ऑपरेशन किया।
सैंवाला निवासी खुशी के पिता गबरी मीना ने कहा कि उन्होंने कई अस्पतालों के धक्के खाए लेकिन किसी ने उनकी बच्ची के ऑपरेशन के लिए हाँ नहीं की। यह बीड़ा उठाया तो सिर्फ लॉयन्स क्लब गरिमा व श्रीश्याम आई हॉस्पिटल ने। इसके लिए गबरी ने लॉयन्स क्लब गरिमा सदस्यों व श्रीश्याम आई हॉस्पिलटल का धन्यवाद दिया।