मानव सेवा संस्थान ने 15 दिन रनिंग चैलेंज की टी-शर्ट का वितरण किया

Gangapur city news: मानव सेवा संस्थान गंगापुर सिटी के द्वारा 21 जून योग दिवस के अवसर पर 15 दिन रनिंग चैलेंज आयोजित किया जा रहा है।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक विजय गोयल ने बताया कि पंचायत समिति रोड़ स्थित वीवो शोरूम पर सभापति शिवरतन गुप्ता एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को 15 दिन रनिंग चैलेंज की टी-शर्ट वितरित की। कार्यक्रम के प्रायोजक के योगेश विवो एवं क्षितिज़ सीपी हॉस्पीटल हैं।
मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन योग एवं वॉक करने से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। उनका रेस्पेरेसी सिस्टम मजबूत रहता है। फेफड़े मजबूत होते हैं। उन सभी व्यक्तियों को कोरोना महामारी से लडऩे में मदद मिलती है। वीवो शोरूम पर सभापति शिवरतन गुप्ता एवं अतिथियों ने सांकेतिक प्रतिभागियों को 15 दिन रनिंग चैलेंज की टी-शर्ट वितरित की। शेष प्रतिभागी अपने रजिस्ट्रेशन स्थान से सोशल दूरी का पालन करते हुए सुबह 7 बजे शाम 7 बजे तक अपनी टी-शर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ. महेन्द्र मीना ने कहा यह कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों को मजबूत बनाएगा। कोविड से लडऩे में सुरक्षा चक्र का कार्य करेगा।
मानव सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका ने कहा कि शहर में इस तरह के आयोजनों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
डॉ. डीसी शर्मा ने कहा की सभी प्रतिभागियों को सभी सरकारी नियमों का पालन करना है एवं उनके रनिंग टारगेट को मोबाइल ऐप के माध्यम से व्हाट्सएप गु्रप पर सुबह 8 बजे तक भेजना है।
स्पॉन्सर योगेश विवो ने कहा की कार्यक्रम में हर संभव मदद की जाएगी। स्वास्थ्य धन से बढ़कर कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम के दौरान नरदेव गुप्ता, स्पॉन्सर योगेश वीवो, संस्थान के कोषाध्यक्ष सुनील अतेवा, सहसचिव नितेश मोदी, नंदकिशोर धौलेटा, मैनेजर अंकुश गुप्ता, प्रतीक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।