गंगापुर सिटी। मैसी फग्र्युसन ट्रैक्टर के सवाई माधोपुर व करौली जिले के वितरक गहलोत ट्रैक्टर्स प्राईवेट लिमिटेड गंगापुर सिटी एवं ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी टैफे की और से किसानों को विशेष छूट दी जा रही है। गहलोत ट्रैक्टर्स के निदेशक सीएल सैनी के अनुसार इस योजना का 31 दिसम्बर को अन्तिम दिन है। जो भी किसान भाई अपने ट्रैक्टरों की बुकिंग कराएगा उसे इस बम्पर स्कीम का लाभ मिलेगा। कम्पनी जनरल मैनेजर महेश सैनी के अनुसार इस ऑफर के अन्तर्गत मैसी ट्रैक्टर की कीमतों में 40 हजार से 60 हजार रुपए तक की विशेष छूट दी जा रही है। अत: जो भी किसान भाई इस छूट का लाभ लेना चाहे वो अपने अपने ट्रैक्टरों की बुकिंग आज करा लेवें।
टैफे कम्पनी के एरिया मैनेजर प्रमोद शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2020 से ट्रैक्टर की कीमतों में 10 हजार से 15 हजार रुपए तक की वृद्धि भी हो रही है। अत: इस वृद्धि से बचने के लिए किसानों को ट्रैक्टर खरीदने का यह सुनहरा मौका है। अत: किसान भाईयों से निवेदन है कि वे स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह योजना करौली एवं सवाई माधोपुर जिले के सभी शोरूमों पर उपलब्ध रहेगी।