12 सीए देने के बाद अपनी श्रेष्ठता की साबित
गंगापुर सिटी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउण्टेंट्स ऑफ इण्डिया की ओर से आयोजित परीक्षा में गंगापुर शहर के एक ही विद्यालय से अब तक 12 विद्यार्थियों का सीए में सलेक्शन हो चुका है। सभी चयन वाणिज्य फैकल्टीज के मामले में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए शहर के मशहूर नसिया कॉलोनी स्थित नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने दिए हैं। विद्यालय का अनुशासन, अभिभावकों का संस्था पर विश्वास, फैकल्टीज के साथ स्टूडेंट्स की मेहनत ही यह रंग लाई है।
नवीन स्कूल ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए छात्र मनीष खण्डेलवाल, ज्योति अग्रवाल, दीपक गर्ग, निर्मल अग्रवाल, प्रियंक तिवारी, राहुल जागा, हिमांशु गर्ग, नीतिश गर्ग, पवन शर्मा, देवेन्द्र गोयल, अभिषेक बंसल व गौरव गोयल सीए तैयार किए हैं, जो अपने आप में शहर के लिए गौरव का विषय है।
प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद गर्ग का मानना है कि यदि विद्यार्थियों की नींव को शुरु से ही मजबूत बनाया जाए तो रिजल्ट अपने आप अपने पक्ष में आएंगे। प्रत्येक विषय की बेसिक को बारिकी से समझाकर विद्यार्थियों की योग्यता को तराशा जाता है। इसके बाद अपने आप सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान हो जाता है। सत्र 2020-21 में भी विद्यालय अपने परिणाम को पूरी तरह बरकरार बनाए रखने के लिए संकल्पित है।