
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सीएम शर्मा गोवर्धन महाराज यानि गिरिराज भगवान के भक्त हैं।
जानकारी के अनुसार वे प्रतिमाह गोवर्धन महाराज के दर्शन करते जाते हैं। साथ ही भंडारा भी आयोजित करते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा गोवर्धन पर्वत परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीनाथ मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े हैं। वे गौशालाओं में समय-समय पर चारा उपलब्ध करवाते हैं।
शर्मा के गांव अटारी के ग्रामीणों का कहना है कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार राजस्थान का चहुंमुखी विकास होगा और राजस्थान प्रगति करेगा। गिरिराज महाराज की परिक्रमा 21 किमी है जिसमें से डेढ़ किमी राजस्थान में पड़ती है। डेढ़ किलोमीटर परिक्रमा जिले के पूंछरी गांव में है. इसीलिए भरतपुर का अधिकांश भाग ब्रजभूमि में आता है और लोग गिर्राज महाराज के बड़े भक्त हैं।