
खाद्य पदार्थों की वस्तुओं की कीमतों में तेजी रहा कारण
नवंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.26 प्रतिशत हो गई है। अक्टूबर में यह 0.52 प्रतिशत थी। सात माह लगातार थोक महंगाई दर शून्य के नीचे रहने के बाद बढ़ी है। इसकी वृद्धि का मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों की कीमतों का तेजी से बढऩा रहा। नवंबर में थोक महंगाई दर फूड आर्टिकल्स पर 1.51 से बढ़कर 8.18 प्रतिशत, प्राइमरी आर्टिकल्स 5.94 प्रतिशत से गिरकर 4.76, ईंधन और बिजली 19.71 से गिरकर -4.61 प्रतिशत रही।
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स 3.44 से गिरकर -0.64, सब्जी 20.08 से बढ़कर अब 10.44 प्रतिशत पर आ गई है।थोक महंगाई में बढ़ोतरी का बड़ा कारण खाने की चीजों, मिनरल्स, मशीनरी एंड इक्विपमेंट, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ऑप्टिकल प्रोडक्ट्स, मोटर व्हीकल्स, अन्य ट्रांसपोर्ट इक्विपमेंट और अन्य मैन्युफैक्चरिंग की कीमतों में आई तेजी है।