सवाई माधोपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को पैनडेमिक घोषित किया हुआ है। किसी सरकारी कार्मिक को विशेष या अपरिहार्य स्थिति के अलावा कोई अवकाश स्वीकृत नही करने एवं मुख्यालय नही छोड़ने के निर्देश प्रदान किये गये थे।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि विभाग के अधीन पदस्थापित अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय छोड़कर अपने घर या अन्य स्थानों पर चले जाते है। जिससे कोविड-19 के संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका बन जाती है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर व प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी को निर्देशित किया है कि उनके अधीन पदस्थापित अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के मुख्यालय नही छोडे। अवहेलना की स्थिति में संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।