स्वागत में बिछाए पलक-पावडे
मैं सदियो से तेरे दर का भीखारी मेरी नैया पार लगानी पडेगी…
गंगापुर सिटी। श्री श्याम परिवार सेवा समिति के सानिध्य में एवं श्री श्याम सखा मित्र मण्डल के तत्वावधान में गौ रक्षार्थ पुरानी अनाज मण्डी में आयोजित एक शाम तीण बाणधारी के नाम कार्यक्रम में देर रात तक भजनों पर श्रोता थिरकते रहे। वहीं भामाशाहों ने गौ रक्षार्थ गौशाला के लिए वृहस्त हाथों से सहयोग राशि दी।
कार्यक्रम की शुरूआत सखा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने सपत्नीक पंडित लोकेश शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा श्री श्याम बाबा का पूजन कर पावन जोत प्रवज्वलित की।
इस अवसर पर खाटू वाले बाबा का पावन दरबार के साथ छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। झांकी के दर्शनों के लिए शहर एवं आसपास क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े।
कार्यक्रम की शुरूआत जयपुर से आए कलाकार कमलेश ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना… एवं श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। भजनों पर देर रात तक श्रोता ठुमकते रहे। भजनों के बीच-बीच में जयकारों से वातावरण धर्ममय हो गया।
इसके बाद सबसे पहले दौसा के अजय शर्मा ने हारे के सहारे आजा, हर ग्यारस पर मैं खाटू में हाजरी लगवाता हँू, बारस पर तनखा पाता हूँ…भजन से भक्तों को बांधे रखा। बीच-बीच में बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। पाण्डाल श्याम बाबा के जयकारों से गुंजयमान हो गया।
पटना से आई भजन गायिका गिन्नी कौर ने बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। गिन्नी कोर ने खाटू वाले ने मेरा दिल का हॉल सुना दो, म्हाने श्याम नाम बिन कुछ नहीं भावे… आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके बाद भजन सम्राट कलकत्ता के संजय मित्तल ने जैसे ही पाण्डाल में प्रवेश किया तो श्याम बाबा के जयकारों से पाण्डाल गुंजयमान हो गया। बाबा के भक्त संजय मित्तल ने गुजारा ना होगा अगर तू खफा अगर तू मेरा है तो बेसक नफा, मैं सदियों से हूँ तेरे दर का भिखारी, मैरी नैया पार लगानी पडेगी… आदि एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति देकर संजय मित्तल सहित सभी कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। वहीं श्याम भक्त भाव-विभोर होकर नाचने पर मजबूर हो गए। सुबह तड़के बाबा की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यकम में मोनू गुप्ता, सोनू उर्फ चोटी, मोनू गुप्ता, टोनू गुप्ता, बंटी, गणेश सोनी, दिनेश जीरोता, अंकित कुमार, पूर्व पार्षद दिनेश धौलेटा, जगदीश हेमनानी, हेमन्त सिंहल, गिरधारी महोली, महेन्द्र, भगवान बैराडा, राजू मोदी, चन्द्रभान स्वास्तिक, दिनेश जीरौता वाले, पंकज महावीर जी, बंटी सलेमपुर, रवि पुजारी, बनवारी सोनी, गणेश चिलाचोंद वाले, त्रिलोक अग्रवाल, नंद किशोर धौलेटा, राजेश टेन्ट, रूप कुमार बिडला, नेमीचंद उर्फ भोला, भगवान सपोटरा सहित शहर के गणमान्य लोग एवं सैकड़ों श्याम भक्त मौजूद थे।
ये रहे आकर्षण का केन्द्र
पुरानी अनाज मण्डी स्थित कार्यक्रम स्थल पर बने पाण्डाल में श्री श्याम परिवार सेवा समिति की चरण पादूका स्टाल, गौ पदार्थ से बने सामानों की दुकान एवं कॉफी एवं चाय की स्टाल लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। लोगों ने व्यवस्थित तरीके से जब व्यवस्थाओं को देखा तो समिति की सराहना करे बगैर नहीं रह सके। कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में समिति के वरिष्ठजनों के द्वारा समिति के कार्यकर्ताओं का श्याम चित्र देकर सम्मानित किया।
आसपास क्षेत्र से आए लोग
श्री श्याम भजन संध्या में लालसोट, करौली, हिण्डौन, भरतपुर, महुवा, जयपुर, रामगढ़ पचवेरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, वजीरपुर, कुडग़ांव, सपोटरा अलवर, कोटा, मण्डावरी, दौसा सहित आसपस के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्याम भक्त बाबा का आर्शीवाद लेने के लिए पहुंचे।