गंगापुर सिटी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के आयोजन की श्रृंखला में दांडी मार्च की वर्षगांठ के अवसर पर सात दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को प्रभात फेरी एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। प्रभात फेरी कार्यालय उपजिला कलेक्टर से शुरू होकर सब्जी मण्डी तिराहा, नेहरू पार्क, व्यापार मण्डल के सामने से होती हुई, पुरानी अनाज मण्डी होते हुए पंचायत समिति गांधी पार्क पर पहुँचकर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में काजल जादो द्वारा वैष्णवजन तेरे कहिये एवं अन्य भजन प्रस्तुत किये गये। इसके साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं अन्य महिलाओं के द्वारा कई भजन एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
सभा के अंत में संयोजक विकास जैन ने कार्यक्रम के आयोजन के बारे में चर्चा करते हुए गांधीवादी विचारों को अपनाकर अपने जीवन को प्रभावी बनाने की बात कही। प्रभात फेरी एवं प्रार्थना सभा में तहसीलदार, सीडीपीओ, विकास अधिकारी, सीबीईईओ, नगर परिषद, कार्यक्रम संयोजक विकास जैन, सहसंयोजक राजकुमार मिश्रा के साथ सभी विभागों के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।