गंगापुर सिटी। एक अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए एडवोकेट प्रतिभा सोनी ने अपनी पुत्री प्रियांशी के जन्म दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन कराकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित, योगेश शर्मा केवीसी विजेता, कवि अजय विद्रोही, कवि विनय भारत, कवि मनीष माना ने शिरकत की। इससे पूर्व सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। स्नेहा शर्मा ने नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की। कवि गोपीनाथ चर्चित ने अपने अंदाज में हास्य व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवि विनय भारत ने देश भक्त पन्नाधाय पर रचित रचना सुनाकर सभी की आंखे नम कर दी। कवि योगेश शर्मा ने कश्मीर की स्थिति पर काव्य पाठ किया। कवि मनीष माना ने बिटिया कविता सुनाकर जीवन में बेटी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान निशा, स्नेहा, प्रियांशी, नम्रता, पायल माना ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ अध्यक्ष अनिल दुबे, तरूणा शर्मा, पवन शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, जगदीश जादौन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
गंगापुर सिटी। नन्ही कलाकार का सम्मान करते राष्ट्रीय कवि गोपीनाथ चर्चित।