गंगापुर सिटी। अर्जुन पैलेस हीरालाल मील में रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ की बैठक अध्यक्ष शंभू दयाल अग्रवाल इनायती वाले की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में गंगापुर सिटी के सभी रेडीमेड ऐसोसिएशन के सदस्यों का नववर्ष मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। नववर्ष मिलन समारोह 4 जनवरी को रुकमणी पैलेस जयपुर रोड गंगापुर सिटी मे रखा जाएगा। समारोह में सहभोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है।
महामंत्री नरेश अग्रवाल (राज) ने बताया कि नववर्ष मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सत्येद्र कुमार खण्डेलवाल (कूल जिंस वाले दिल्ली) एवं विवेक कुमार मित्तल (वैभव लक्ष्मी गारमेंट्स दिल्ली) होंगे। कार्यक्रम के संयोजक ओम प्रकाश शर्मा को बनाया गया है। मीटिंग में राजेश आमेरिया, पिंटू डांस, दिनेश डांस, रविंद्र खण्डेलवाल, दीपक गुप्ता, कासिम अली, त्रिलोक शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, घनश्याम, मनोज कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र, अनिल कुमार, पुष्पक आदि सदस्य मीटिंग में उपस्थित थे।