छक्का मारकर रिंकू सिंह ने माफी मांगी

स्टेडियम के मीडिया बॉक्स का कांच टूटने पर कहा-सॉरी मुझे पता नहीं था

इन दिनों खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 दूसरे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जोरदार छक्का लगाया। यह छक्का इतना करारा था कि गेंद स्टेडियम के मीडिया बॉक्स से टकरा गई जिससे स्टेडियम का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर Rinku Singh ने माफी मांगकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

Rinku Singh ने कहा कि उन्हें तो पता भी नहीं था कि शॉट जाकर मीडिया बॉक्स के कांच में लगा और नुकसान हो गया और सॉरी (मुस्कुराते हुए)। दरअसल, बीती रात कैबेखा में शुरुआती झटकों के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 56 रन की उम्दा पारी खेली। बाद में Rinku Singh (68* रन, 39 गेंद) के प्रहारों से टीम ने बारिश की वजह से इनिंग्स बाधित होने तक 19.3 ओवर्स में सात विकेट पर 180 रन बनाए। अपने 11वें टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली फिफ्टी लगाने वाले रिंकू के बल्ले से 9 चौके और 2 सिक्स निकले, जिसमें से एक छक्के ने स्टेडियम के मीडिया बॉक्स का कांच तड़का दिया।

वर्षाबाधित दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 13.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैच में पांच विकेट से हार के बाद Rinku Singh का इंटरव्यू बीसीसीआई टीवी पर पब्लिश हुआ, जिसमें वह छक्के से कांच तोडऩे के लिए सॉरी बोलते देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-संसद की सुरक्षा में सेंध: दो युवक विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे, गिरफ्तार