रोडवेज चालक को आया हार्ट अटैक, बेकाबू बस ने 4 को रौंदा, 3 की मौत

बुलंदशहर की रोडवेज में सवार थे 30 यात्री

ग्रेटर नोएड़ा में दनकौर रेलवे स्टेशन के पास श्याम नगर मंडी के पुल के पास बुधवार दोपहर एक रोडवेज चालक को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया जिससे वह मौके पर ही बेसुध हो गया। इसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और बस के आगे चल रही दो बाइक के टक्कर मार दी। बस में बैठी सवारियों का ध्यान बस चालक पर गया तो वह अपनी सीट पर बेसुध था। इस पर सवारियों में अफरातफरी मच गई। जैसे तैसे आसपास की सवारियों में से किसी ने बस के ब्रेक लगाए। बस की टक्कर से दो बाइकों पर सवार दो-दो कुल चार जनों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार घायल हो गया। बस चालक और बाइक सवार घायल का उपचार चल रहा है।

बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास बुलंदशहर के सलेमपुर के निवासी ब्रह्म सिंह (38) के सीने में दर्द हुआ और उसने बस से नियंत्रण खो दिया। दोपहर करीब सवा 12 बजे हुए हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया।

मृतकों में 2 रिश्तेदार

हादसे के बाद सभी सवारियां उतरीं, तब तक पुलिस मौके पर आ गई और चालक व बाइक सवार 4 लोगों को जीप से गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) ले गई। जीआईएमएस में बाइक सवार 3 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बस चालक और बाइक सवार घायल 1 शख्स का इलाज चल रहा है।

बाइक सवार मृतकों की पहचान सुशील (35), बुलंदशहर निवासी करन (32) और हाथरस निवासी बदन सिंह (37) के रूप में हुई है। जबकि एटा के रहने वाले कमलेश (39) घायल हैं। बदन और कमलेश आपस में जीजा साले हैं। दूसरी बाइक पर सवार करन और सुशील दोस्त थे। करन दनकौर में बहन के यहां रहकर दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था।