सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता नवम्बर में, दो नई टीमों की एन्ट्री

गंगापुरसिटी। नई दिशा सोसाइटी गंगापुर सिटी द्वारा सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता सिक्स का आयोजन 28 नवंबर से किया जाएगा। प्रतियोगिता में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दिशा क्रिकेट क्लब और मेडिको स्पोट्र्स की टीम की एंट्री हुई है। टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुपों में 5-5 टीमों में बांटा गया है। पहले ग्रुप का नाम ग्रीन ग्रुप है। इस ग्रुप में रनर्स क्लब, रॉयल एडवोकेट, रेलवे क्रिकेटर, बैंकर्स इलेवन और डिस्कॉम क्रिकेट क्लब की टीम है। टाइगर ग्रुप में दिशा क्रिकेट क्लब, प्रशासन एकादश, नगर परिषद, मेडिको स्पोट्र्स और स्कूल शिक्षा परिवार की टीम में रहेंगी। दोनों ग्रुपों से सर्वश्रेष्ठ दो टीमों का सेमीफाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच लीग आधारित रहेंगे और रविवार को खेले जाएंगे। अंपायरिंग का जिम्मा भरतपुर क्रिकेट संघ को दिया गया है।

READ MORE: वेसेरेए यूनियन कैरिज शाखा: नेमजी मीना बने सह सचिव

दिशा क्रिकेट क्लब के कप्तान आनंद पेगोरिया, रनर्स क्लब के कप्तान सुरेंद्र मित्तल, डिस्कॉम क्रिकेट क्लब के कप्तान कुंजी लाल मीणा, नगर परिषद के कप्तान बबलू चौधरी, स्कूल शिक्षा परिवार के कप्तान उमेश शर्मा, प्रशासन एकादश के कप्तान शरद माथुर, रेलवे क्रिकेटर के कप्तान एनोस हरमन, मेडिको स्पोट्र्स के कप्तान मनीष शर्मा और एडवोकेट के कप्तान हिमांशु शर्मा रहेंगे। टूर्नामेंट में प्रायोजक एचडीएफसी बैंक रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मीनारायण गोयल और सह संयोजक जितेंद्र गुप्ता एमआर रहेंगे। कोषाध्यक्ष अनिल अतेवा रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य फिट गंगापुर हिट गंगापुर है और शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता साथ में ही लोगों को फिट रखने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम प्रतियोगिता के दौरान आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य प्रभारी कपिल गौतम के द्वारा जयपुर के डॉक्टरों के द्वारा हेल्थ टॉक करवाया जाएगा। कार्यक्रम में डीसी फिजियोकेयर की ओर से डॉ मनोज प्रजापत निशुल्क सुविधाएं देंगे।