गंगापुर सिटी। श्री भैरवधाम पदयात्रा मण्डल गंगापुर सिटी के सदस्यों की बैठक रविवार को दोपहर 4 बजे पुरानी अनाज मण्डी स्थित श्री सीताराम जी के मन्दिर पर होगी। मण्डल सदस्य रामचरण कटारिया ने बताया कि इस बैठक मे आगामी 30 जनवरी को गंगापुर सिटी से श्री भैरवधाम जाने वाली पदयात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। कटारिया ने बताया कि 30 जनवरी को श्री भैरवधाम श्यारौली में छठ के विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भैरवधाम मन्दिर परिसर मे विशेष सजावट की जाएगी। छप्पन भोग एवं
फूल बंगला झांकी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या और भण्डारे का भी आयोजन होगा। छठ पर लगने वाले इस मेले में गंगापुर सिटी, भरतपुर, हिण्डौन, करौली, सपोटरा, कुडग़ांव, महूइब्राहिमपुर, जहांगीरपुर, खण्डीप, श्रीमहावीरजी, बयाना, उच्चैन, राजगढ़ (अलवर), कैमरी सहित कई स्थानों से पदयात्रा भैरवधाम पहुंचेगी। देश के कई राज्यों से भक्तगण श्यारौली के भैरवधाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर रात भर बाबा का दरबार सजेगा और मध्य रात्रि मे बाबा की सवारी के दर्शनों का सौभाग्य भक्तों को मिलेगा।