Badhti Kalam की ओर से आज की कुछ खास खबरें

पहली खबर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाल-बाल बचे, कार के दो पहिए नाले में फंसे

Badhti Kalam: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार शाम को उस वक्त चोटिल होने से बाल-बाल बच गए जब उनकी सरकारी गाड़ी के दो पहिए सड़क से नीचे उतरकर नाले में फंस गए। हालांकि तुरंत दूसरी गाड़ी से उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया गया। यह वाक्या उस वक्त हुआ जब वे गोवर्धन से पूंछरी का लौठा जा रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूंछरी के लौठा पहुंचकर गिरिराज बाबा के दर्शन किए और श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक पूजा कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। इससे पहले उन्होंने मुखारबिंद पर भी गिरिराज बाबा के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह अपने गृह क्षेत्र भरतपुर का पहला दौरा था। हालांकि वे नियमित रूप से गोवर्धन जाते रहते हैं। भरतपुर और गोवर्धन जाते समय भजन लाल शर्मा जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। उनके गृह क्षेत्र भरतपुर में तो लोगों ने पलक पांवडे ही बिछा दिए। इससे पहले जयपुर से भरतपुर जाते समय मानपुर चौराहा और मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में चल रही तीन गाडिय़ों की आपस में भिड़ंत हो गई। ठीकरिया चौराहे के समीप हुई गाडिय़ों की टक्कर में कार सवार चार जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दूसरी खबर

जॉर्जी का शतक, बर्गर की रफ्तार, साउथ अफ्रीका ने करो या मरो मैच में बचाई लाज

Badhti Kalam: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था। पहले वनडे में मेजबान टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली, जिसके बाद राहुल एंड कंपनी 1-0 से आगे थी। दूसरी तरफ दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका के लिए सीरीज में करो या मरो की स्थिति बन गई थी। अफ्रीकी टीम दूसरे वनडे में होमवर्क करके उतरी और सीरीज को जिंदा रखा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। अफ्रीकी ओपनर टोनी डी जॉर्जी ने 109 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 122 बॉल पर नाबाद 119 रन बनाए। केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

तीसरी खबर

लोकेशन में पहुंचने से पहले कौन-कौन सी दुकानें आएंगी, यह भी बताएगा गूगल मैप्स, जानें कब से मिलेगा यह फीचर?

Badhti Kalam: गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए नई सुविधाओं की घोषणा की, जिसमें स्थलों के आधार पर स्थान ढूंढने के लिए एड्रेस डिस्क्रिप्टर भी शामिल है। अब गूगल मैप्स यूजर्स को आस-पास के रेस्तरां और कैफे के बारे में जानकारी मिलेगी। यह नया फीचर लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन पैदल यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश और दूरी मार्कर प्रदान करेगा। भारत में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ईंधन-कुशल रूटिंग सुविधा शुरू की जाएगी। गूगल वास्तविक समय के ट्रैफिक डेटा और सड़क की ऊंचाई के आधार पर ईंधन और उत्सर्जन को कम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है।’गूगल मैप्स’ अगले साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चौथी खबर

शाहरुख की पत्नी गौरी को ईडी का नोटिस, लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी से जुड़ा है मामला

Badhti Kalam: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ईडी ने नोटिस भेजा है। गौरी लखनऊ की रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर हैं। कंपनी पर निवेशकों और बैंक के करीब 30 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। ईडी की लखनऊ ब्रांच ने गौरी खान से पूछा है कि तुलसियानी ग्रुप ने उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए कितने पैसे दिए। इस रकम का भुगतान कैसे किया। गौरी खान 2015 में तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर बनी थीं।

पांचवी खबर

ममता ने कैंडिडेट के लिए खडग़े का नाम सुझाया, केजरीवाल का समर्थन, अखिलेश की चुप्पी

Badhti Kalam: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के प्रधानमंत्री के फेस के तौर पर मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम सुझाया। उन्होंने ये प्रस्ताव दिल्ली में हुई आईएनडीआईए की चौथी बैठक में रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। हालांकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर चुप्पी साध ली। वहीं प्रधानमंत्री फेस को लेकर खडग़े ने कहा कि पहले सभी लोग जीतकर आ जाएं, इसके बाद फैसला होगा। ममता ने खडग़े के नाम का प्रस्ताव रख कर गांधी परिवार को प्रधानमंत्री की कुर्सी से दूर रखने का पासा फेंका है।

छठी खबर

अब तक 141 सांसद निलंबित, सुरक्षा चूक मामले में जांच समिति ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया

सुरक्षा चूक पर हंगामे के बाद लोकसभा से 49 और विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया है। शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से अब तक 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 कांग्रेस के हैं। संसद में 13 दिसंबर को हुई घुसपैठ मामले पर गृह मंत्रालय की कमेटी जांच कर रही है। कमेटी ने तीसरे दिन क्राइम सीन को रिक्रिएट किया और घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की। 141 सांसदों के निलंबन के बाद दोनों सदनों में विपक्ष के सिर्फ 208 सांसद ही बचे हैं।

सातवी खबर

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क, हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। स्टार्क के लिए गुजरात ने भी आखिर तक बोली लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा। हर्षल पटेल ऑक्शन के सबसे महंगे इंडियन प्लेयर बने। उन्हें 11.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा। पहली बार आईपीएल ऑक्शन को एक महिला (मल्लिका सागर) ने होस्ट किया। ऑक्शन में 10 टीमों ने 230.45 करोड़ रुपए में 72 प्लेयर्स खरीदे। इनमें 26 गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा 90.05 करोड़ रुपए खर्च हुए। 30 विदेशी और 42 भारतीय खिलाड़ी बिके। भारतीयों में भी 34 अनकैप्ड खिलाडिय़ों को टीमों ने खरीदा, जिनमें से 9 करोड़पति बन गए।

आठवीं खबर

गुजरात से अयोध्या- 33 साल बाद फिर रथयात्रा, मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के 14 शहरों से होते हुए 20 जनवरी को रामनगरी पहुंचेगी

गुजरात से रामनगरी अयोध्या के लिए 8 जनवरी को 1990 के दशक की तरह एक और रथयात्रा निकलेगी। यह रथयात्रा गुजरात-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के 14 शहरों से होते हुए 1400 किमी का सफर तय करेगी और 20 जनवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी। रथयात्रा का आयोजन अहमदाबाद की राम चरित मानस ट्रस्ट- न्यूराणिप कर रही है। अयोध्या पहुंचने के बाद ट्रस्ट रामलला को 51 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाएगा। इससे पहले 1990 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रथम पूज्य सोमनाथ ज्योर्तिलिंग धाम से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली थी।