IPL: 24.75 करोड में बिके स्टार्क, केकेआर ने खरीदा


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन दुबई में चल रहा है। ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। इस प्रकार आईपीएल के इतिहास में स्टार्क सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL

अनकैप्ड बैटर समीर रिजवी को सीएसके ने 8.40 करोड़ रुपए में, अनकैप्ड शुभम दुबे को 5.80 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। दोनों की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने खरीदा। अनकैप्ड शाहरुख को 7.40 करोड़ रुपए में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। सेट-7 में अर्शीन कुलकर्णी को लखनऊ सुपरजायंट्स और रमनदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20-20-20 लाख रुपए में खरीदा।
IPL

अनकैप्ड बैटर समीर रिजवी को चेन्नई ने बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा। अनकैप्ड लेफ्ट हैंड बैटर शुभम दुबे को राजस्थान ने ही 5.80 करोड़ रुपए में खरीदा। अंगकृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा। इसी प्रकार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में, न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई ने ही 14 करोड़ रुपए में खरीदा।

IPL

स्लोअर बॉल स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा।

READ MORE: तमिलनाडू: बारिश (RAIN) का 152 साल का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 932 मिमी बारिश

BSF जवान ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की

जैसलमेर। भारत-पाक बॉर्डर पर 92बीएन बटालियन में तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने स्वयं की सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर इहलीला समाप्त कर ली। धमाके की आवाज सुनकर बीएसएफ अधिकारी और अन्य जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक मोला (36) पुत्र मुबारक के परिजनों को बीएसएफ के अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। शव रामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

BSF
हादसे के दौरान जवान भारत-पाक सीमा पर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहा था और टावर पर तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर नीचे खड़े साथी जवान टावर पर गए जहां मोहिल के सिर से खून बह रहा था। पास ही उसकी सर्विस राइफल थी। सूचना पर BSF अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी बुलाया गया। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जवान जैसलमेर में करीब 3 साल से तैनात था और 4 माह की छुट्टी से जून महीने में ड्यूटी पर लौटा था।