28 करोड: बैंक मैनेजर ने मां और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए, केस दर्ज

खेत को खा रही बाड़…20 बार में रकम भेजी

नोएडा। जीहां नोएडा के साउथ इंडियन बैंक (south indian bank ) में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बैंक मैनेजर ने ही एक कंपनी के 28 करोड रुपए से अधिक की राशि अपनी मां और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी। जब कंपनी अधिकारियों को इसका पता चला तो वे भौचक रह गए। मामला बैंक के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तब विजिलेंस टीम ने इसका खुलासा किया।
नोएडा की south indian bank के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने अपनी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा शर्मा के बैंक अकाउंट में एक निजी कंपनी के 28.7 करोड रुपए ट्रांसफर कर दिए। कंपनी अधिकारियों को इसका पता लगने पर उन्होंने इसकी सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दी। इस पर बैंक की विजिलेंस टीम में इतनी बड़ी राशि किन अकाउंट में ट्रांसफर हुई, यह भी सामने आ गया।
इस मामले में south indian bank लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक दिल्ली रैनजीत आर नायक ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा, उनकी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा शर्मा समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। सभी आरोपी फरार हैं। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक में रहने वाला राहुल शर्मा वर्तमान में सेक्टर-27 में परिवार के साथ रहता है।
रैनजीत आर नायक के अनुसार मां और पत्नी के खातों के अलावा कुछ अन्य बैंक खातों में 20 से अधिक बार में ये रकम ट्रांसफर की गई। परिवार से अलग कुछ और खातों में रकम इसलिए ट्रांसफर की गई, ताकि किसी को शक न हो
एसीपी अरविंद कुमार के अनुसार केस दर्ज होने के बाद पुलिस उन खातों की जांच कर रही है जिनमें रकम ट्रांसफर हुई है। इस संबंध में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। योजना के तहत आरोपियों ने धोखाधड़ी की है।