
गंगापुर सिटी। आगामी 2 मार्च को श्रीहनुमान भक्त मंडल, गंगापुर सिटी के तत्वावधान में सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-२025 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गुलकंदी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, उदेई मोड़ पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
जिला समरसता समिति के संयोजक पूरणमल जाट एवं जिला सह संयोजक डॉ. हेमंत शर्मा (व्याख्याता) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न जातियों एवं समाजों के उन प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का गौरव बढ़ाया है।
इस सम्मान समारोह में बांसुरी, ढोलक, गिटार, कत्थक, भरतनाट्यम, राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य, फड़ करतब, नाटक, नाटिका, काव्य, लोक कलाएं, कठपुतली प्रदर्शन, मूकाभिनय, मूर्तिकला, चित्रकला एवं अन्य पारंपरिक कलाओं में निपुण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम केुमुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार वर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभाष पहाडय़िा (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, लालसोट) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं निदेशक, कुहू इंटरनेशनल स्कूल डॉ. हेमंत शर्मा करेंगे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. निर्मल शर्मा अमरगढय़िा, डॉ. मनोज जैन, समय सिंह गुर्जर, नरेंद्र आर्य, मोहनलाल शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा, पूरणमल जाट सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहेगा।
प्रतिभागी इस कार्यक्रम में अपनी प्रविष्टियाँ भेजने हेतु 9413923999 एवं 9887228425 पर संपर्क कर सकते हैं।
