राजस्थान घूमने आए गुजरात के तीन दोस्त कार दुर्घटना में मरे

जैसलमेर। राजस्थान घूमने आए अहमदाबाद गुजरात निवासी तीन दोस्तों की कार सोमवार सुबह बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना बोर टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार चार में से तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब चारों दोस्त तनोट माता मंदिर से दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बोनट पूरी तरह पिचक गया और चारों युवक कार में फंस गए। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है। कार की टक्कर किस वाहन से हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हादसे के बाद मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत से चारों को निकाला और धोरीमन्ना हॉस्पीटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया तथा एक युवक का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी विष्णु भाई पुत्र रमन पटेल, जितिन (48) पुत्र गिरिधर पटेल, विष्णु (50) पुत्र प्रहलाद भाई पटेल और जिग्नेश कुमार (50) पुत्र चंदू सुथार तनोट माता के दर्शन कर कार से गुजरात लौट रहे थे।

इस दौरान सोमवार सुबह करीब 7 बजे धोरीमन्ना बोर टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे वाहन की टक्कर से हादसा हो गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल गांधीनगर निवासी विष्णु भाई को प्राथमिक उपचार के बाद डीसा (गुजरात) के जिला अस्पताल रेफर किया गया। धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।