आज गंगापुर सिटी में 331 और सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र दाखिल

सवाईमाधोपुर/गंगापुर सिटी। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन गुरूवार को गंगापुर सिटी में 331 तथा सवाईमाधोपुर में 113 नामांकन पत्र जमा किये गये।
गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद में 84 अभ्यर्थियों ने 113 नामांकन पत्र जमा करवाये। वार्ड नंबर 13 एवं 23 में 7-7, वार्ड नंबर 20, 39 और 60 में 5-5, वार्ड नंबर 2, 16, 22 और 27 में 4-4, वार्ड नंबर 1, 7, 14, 26, 37, 46 एवं 59 में 3-3 नामांकन दाखिल किए गए। वार्ड नम्बर 3, 5, 8, 15, 17, 18, 25, 28, 36, 40, 42, 44, 45, 49, 50, 52 और 55 में 2-2 तथा वार्ड नम्बर 4, 6, 11, 21, 30, 31, 33, 38, 41, 43, 53, 57 और 58 में 1-1 नामांकन पत्र जमा हुये। सवाईमाधोपुर नगरपरिषद में अब तक 118 अभ्यर्थियों ने कुल 158 नामांकन पत्र जमा करवाये हैं।
इसी प्रकार गंगापुर सिटी नगर परिषद में गुरूवार को 195 अभ्यर्थियों ने कुल 331 नामांकन पत्र दाखिल किए। शुक्रवार, 27 नवम्बर को नामांकन पत्र जमा करवाने का अन्तिम दिन है। शुक्रवार को सुबह साढे 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किये करवाये जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले की दोनों नगरपरिषदों में 60-60 वार्ड हैं। वार्ड पार्षद के लिये मतदान 11 दिसम्बर को ईवीएम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 1 दिसम्बर को सुबह साढे 10 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 3 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 4 दिसम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। 11 दिसम्बर को होने वाले मतदान की गणना 13 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। नगरपरिषद वार्ड पार्षद चुनाव के लिये अधिकतम खर्च सीमा ढेड लाख रूपये निर्धारित की गई है।