सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के माध्यम से तैयार की गई है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सभी नागरिकों से इस मोबाइल एप का अधिकाधिक उपयोग व प्रयोग करने का आग्रह किया है। मोबाइल एप एन्ड्रोयड व आईओएस पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों के पास स्मार्टफोन उपलब्ध नही है, वे नागरिक टोल फ्री नम्बर 1921 पर मिस्डकॉल देकर आईवीआरएस सुविधा के माध्यम से स्वास्थ्य विषयक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय में पदस्थापित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्वयं तथा उनके परिवार के सदस्यों के पास उपलब्ध स्मार्टफोन पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप का उपयोग सुनिश्चित करावे तथा अन्य नागरिकों को भी इस मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।